साथियों मध्यप्रदेश शासन प्रदेश की महिलाओ को लाभ देने के उद्देश्य से उनके लिए लगातार योजनाओं में विस्तार कर रहा है। अभी हाल में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्रवारा लाड़ली बहना आवास योजना का एलान किया गया इससे पहले उन्होंने महिलाओ को 450 रूपये में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओ और गैर प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की वे महिलाये जो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत है उन सभी को 15 सितम्बर से 450 रूपये में दिया जायेगा लेकिन गैस भरवाते समय आपको पुरे 900 या 950 जो अभी आपके यहाँ गैस सिलेंडर का रेट हो उतने रूपये देने होंगे बाद में आपके खाते में 450 रूपये के अलावा सब्सिड़ी के रूप में दिया जायेगा। लेकिन यह लाभ लेने के लिए आपको अपना पंजीयन करवाना होगा।

बता दें की केंद्र सरकार ने पिछले महीनें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रूपये काम किये थे जिसे बाद अब गैस के दाम करीब घटकर 900 रूपये (लगभग) हो गए है अब मध्यप्रदेश सरकार फैसले के बाद गैस रिफिल करवाते समय 900 रूपये देने होंगे,बाद में सरकार 450 रूपये लाभार्थी के खाते में वापस कर देंगी इस तरह लाभार्थी को 450 रूपये में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
लेकिन यहाँ ध्यान देनें वाली बात यह है की 450 रूपये में गैस सिलेंडर केबल उन्हीं महिलाओं को दिया जायेगा जो लाड़ली बहना योजना में शामिल है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा आवेदन आपके ग्राम पंचयात से भरे जायगे जिस तरह लाड़ली बहना योजना के फोम भरे गए थे। गैस सिलेंडर वाली बुक और लाड़ली बहना योजना का नंबर से साथ आधार कार्ड आदि की कॉपी अपने साथ लेकर उसी तरह इसके लिए भी आप ग्राम पंचयात में जाकर आवेदन कर सकते है।
450 me gas cylinder document
इसके लिए आपके मात्र दो ही डॉक्यूमेंट होने चाहिए –
- एलपीजी कनेक्शन ID
- लाड़ली बहना ID
महत्वपूर्ण लिंक–
- 450 me gas cylinder form pdf download= download
- लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे पूरी जानकारी ?
अधिक जानकारी के लिए आप योजना की ऑफिसियल साइट पर जा सकते है या हमें कमेंट कर सकते है
धन्यवाद
1 thought on “अब लाड़ली बहना को मिलेगा 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर लेकिन पहले देने पूरे 900 रूपये आखिर क्यों”