Asian games 2023 : दोस्तों क्रिकेट को चाहने वालो को यही चाहत रही है की क्रिकेट कब ओलम्पिक खेलो का हिस्सा बने लेकिन अभी तक यह भी हो सका लेकिन इस बार क्रिकेट के दिवानों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है की इस बार चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम भी भाग लेने जा रही है। जहाँ 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर के मध्य खेले जायेगे जिसके लिए BCCI ने शुक्रबार को भारतीय टीम का एलान कर दिया है तो चलिए जानते है किसको मिली है इस टीम में जगह –

साथियो आपको बता दें की Asian Games में खेलने के लिए भारत की टीम -B जा रही है क्योकि भारत की मुख्य टीम उस समय वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023 ) की तैयारी कर रही होंगी। आपको ज्ञात होगा की एशियन गेम्स में क्रिकेट को t20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टीम की घोषणा होने से पहले खबरे आ रही थी की Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है लेकिन BCCI ने इस बार जिस प्रकार की टीम को चुना है बाकई सभी को हैरान कर दिया क्योकि इस टीम में पहली बार नाम नहीं काम देखकर चयन हुआ है तो चलिए जानते है Asian Games 2023 India Cricket Team में किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है –
Asian Games Team India Squad :
साथियो आपको बता दे की Asian Games 2023 India Cricket Team की कमान रुतुराज को सौपी गई है पूरी टीम इस प्रकार है – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान ) , यशस्वी जायसवाल , राहुल त्रिपाठी , तिलक वर्मा , रिंकू सिंह , जितेश शर्मा (विकेटकीपर ) , वाशिंगटन सुंदर , शाहबाज अहमद ,रवि विश्नोई ,आवेश खान ,अर्शदीप सिंह ,मुकेश कुमार ,शिवम मावी ,शिवम दुवे , प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर ) .
स्टैंडबाय प्लेयर्स:
यश ठाकुर , साईं किशोर ,वेंकटेश अय्यर ,दीपक हुड्डा ,साई सुदर्शन।
साथियो जिन खिलाड़ियों में IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है BCCI ने उन सभी खिलाड़यों को इस टीम में चुनकर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया है लेकिन इस टीम तो देख कर कुछ प्रश्नो ज़बाब जरूर मिल गए उसमे पहला की हाल में चल रही भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट में डेव्यू शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ODI world team का हिस्सा नहीं होंगे , और दूसरा यह ही Asian Games Team India में शिखर धवन का न होना शायद उनके फेन्स के लिए इस बात की उम्मीद होगी की ODI वर्ल्डकप के लिए उनका चयन हो सकता है।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या कोई और नाम जो जिस टीम में होना चाहिए था अपनी राय कमेंट में जरूर लिए —— धन्यावाद ——
4 thoughts on “Asian Games 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम का एलान ,धोनी के साथी को मिली कमान। …..”