gadar 2 collection की बात करें तो फाइनली बॉलीवुड के असली बॉक्स ऑफिस किंग यानी की सुपरस्टार सनी देओल की फ़िल्म गदर 2 (Gadar 2) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रुकने का बिल्कुल भी नहीं नाम ले रही है और ये फ़िल्म gadar 2 collection आज अपने तीसरे दिन तो जो ऐतिहासिक कमाई करने वाली हैं इतनी जबरदस्त कमाई आज तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी भी फिल्म ने नहीं की है फिर वो चाहें पठान हो या केजीएफ चैप्टर 2 क्यों न हों।

जबकि आल इंडिया ग्रॉस पर ये फ़िल्म 100 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करने वाली बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के करियर की पहली 100 करोड़ी फ़िल्म बन चुकी है हालांकि उनकी फ़िल्म गदर वन ने भी इंडियन सिनेमा के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था लेकिन उस वक्त पर टिकट प्राइस कम थे और उस वक्त पर सिनेमाघर भी कम थे लेकिन अगर उस फ़िल्म का इन्फेक्शन कलेक्शन किया जाये तो इस फ़िल्म का अभी तक का जो एडजस्ट कलेक्शन होगा जो लगभग 750 से 800 करोड़ रूपये का होगा
gadar 2 collection के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, 3rd डे गदर 2 फिल्म 48 करोड़ की कमाई कर सकती है, जिससे कि फिल्म की कुल कमाई 131.18 करोड़ हो जाएगी। वहीं यह साल 2023 का रिकॉर्ड कायम करने वाली कमाई है। जिन लोगों में फिल्म के प्रति उत्साह था, उनकी उम्मीदों के अनुसार ही फिल्म ने अच्छा काम किया है।
इस तरह की कमाई ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल मेकर्स रही है ये फ़िल्म इस साल के टॉप ग्रॉसर बनने वाली हैं और अपने पांच दिनों में लगभग 200 करोड़ अपने लाइफटाइम में लगभग 350 से 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है हो सकता है तो कि इस फ़िल्म के जो लाइफ टाइम कलेक्शन्स हैं वो 500 करोड़ या फिर 600 करोड़ के भी आंकड़े को छू लें क्योंकि अभी आने वाले दो या तीन हफ्तों तक कोई भी बड़ी फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं होने वाली है—–धन्यवाद