नमस्कार साथियो सामाजिक वार्ता में आप सभी का स्वागत है यदि आप भी Spem Call यानि किसी फालतू की कम्पनी या किसी फ्रॉड कॉलो से परेशान है तो आज हम बताये की आप कैसे बिना किसी ज्यादा झंझट के इन Spam Call को ब्लॉक कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे आपको इन फालतू कॉल से छुटकारा मिलता है हालांकि इसके लिए TRAI का कहना है की इसके लिए AI का इस्तेमाल करने की सलाह दी है लेकिन आपके फ़ोन का ही एक फीचर आपको इन स्पैम कॉल से छुटकारा दिला सकता है,तो चलिए यदि आप भी जानना चाहते है how to block spam calls on android ? तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े ?
Spam Call को ब्लॉक कैसे करें ? ( how to block spam call on android )
- इसके लिए आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन का डायलर ओपन करना होगा ( चैक कर ले की आपके फ़ोन में गूगल डायलर होना चाहिए )
- इसके बाद आपको दाई ओर टॉप पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- जहां आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां पर आपको Call ID and Spam Protection को ऑन करना होगा।
- इसके बाद आपको Block Spam and Scam Call के ऑप्शन को चालू करना होगा।
- इसके साथ ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
- पहला आपको सिर्फ हाई रिस्क वाली कॉल को ब्लॉग करना है या सभी स्पैम कॉल को ब्लॉक करना है।
- अब आपका काम पूरा हुआ इसके बाद आपके नंबर पर आने वाली अधिकांश स्पैम कॉल बंद हो जाएगी
- कुछ कॉल्स अभी भी आपके पास आ सकती है वे ऐसे नंबर होंगे जिन्हे अभी स्पैम में नहीं डाला गया ।
- यदि आप एक बार उन नम्बरों को स्पैम में डाल देते है तो भविष्य में आपके पास उस नंबर से कॉल नहीं आएगी ।
- आशा है ,आपको आपके प्रश्न how to block spam call on android ? का उत्तर मिल गया होगा।
- पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद्
- यदि इस पोस्ट से जुड़ा हुआ आपका कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट में जरूर लिखें ।
2 thoughts on “यदि आप भी Spam Calls से परेशान है तो, जानिए Spam Call को ऑटोमेटिक ब्लॉक करने का तरीका क्या है ?”