मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना दूसरे चरण में आवेदन से पहले जान ले क्या नियम बदले है। ladli behna yojana form

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के फार्म भरने के लिए महज कुछ दिन शेष बचे हैं। 25 जुलाई से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे और दोस्तों आपको बता दें कि Ladli Behna Yojana में पहले चरण के आवेदन 5 मार्च 2023 से चालू किए गए थे और जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना के पहले चरण में आवेदन किए थे उन सभी महिलाओं को 2 किस्ते का लाभ मिल चुका है लाडली बहना योजना की पहली किस्त में सभी पात्र महिलाओं को DBT के माध्यम से सिंगल क्लिक द्वारा हर महीने की 10 तारीख को ₹1000 की राशि ट्रांसफर की जाती है।

पहले चरण में केवल 23 वर्षीय विवाहित महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया था लेकिन इस बार सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए उम्र को 21 वर्ष कर दिया गया है साथ ही पहले चरण में महिला ने नाम कोई ट्रैक्टर था तो उन्हें इस योजना से बंचित रखा गया था लेकिन दूसरे चरण में उन्हें भी लाभ मिलेगा। लाडली बहना योजना के दूसरे चरणों में आवेदन फॉर्म 25 जुलाई 2023 से भरे जाएंगे दोस्तों आपको Ladli Behna Yojana के दूसरे चरण में आवेदन फॉर्म कैसे भरना है कहां से भरना है ये सभी प्रकार की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

लाडली बहना योजना में आवेदन कहाँ करें ?

लाडली बहना योजना के पहले चरण में जिन महिलाओं ने आवेदन नहीं किया है वे महिलाएं काफी लंबे समय से इंतजार कर रही हैं कि लाडली बहना योजना के दूसरे चरण मैं आवेदन कब से किए जाएंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में 25 जुलाई 2023 से आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे और 20 अगस्त 2023 तक महिला आवेदन फार्म भर सकती हैं। इसके लिए मैं आपको बता दूं कि लाडली बहना योजना का फार्म पंचायत में महिलाओं का कैंप लगाया जाएगा उस कैंप में जाकर आप आसानी से Ladli Behna Yojana के दूसरे चरण में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं पंचायत सचिव द्वारा पोर्टल लाइव फोटो ली जाएगी तभी आपका फॉर्म सफल भरा जाएगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्रता –

  • यदि परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो महिलायें स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • यदि परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिस परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • अगर परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर ) हो।

नोट :- यह योजना केवल मध्यप्रदेश की 21 बर्षीय विवाहित महिलाओं के लिए है ( प्रथम शर्त )

यह भी जानेंअभी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करे और पाए 10,000 रूपये हर माह ( रजिस्ट्रेशन करें )

ladli behna yojana document –

योजना के लिए निम्न आवेदन होने जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • सम्रग आईडी (e -KYC आवश्यक )
  • बैंक खाता (DBT आवश्यक )
  • मोबाइल नंबर

लाड़ली बहना योजना में आवेदन से पहले क्या तैयारी करनी चाहिए ? :

आवेदन करने के पहले कृपया यह सुनिश्चित कर ले की अपने निचे बताये गए सभी काम करवा लिये हो –

  • आधार कार्ड की समग्र पोर्टल पर e-kyc होनी अनिवार्य है
  • बैंक खाता महिला का खुद का होना चाहिए। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा
  • बैंक से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए तथा बैंक में DBT होनी अनिवार्य है

अधिकांश पूँछे जाने वाले सवाल –

Q. लाडली बहना योजना में कौन कौन से कागज लग रहा है?

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  • आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
  • मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

Q. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लास्ट डेट क्या है?

Ans– लाडली बहना योजना दूसरे चरण की लास्ट डेट 20 अगस्त 2023 है

Q. Ladli Behna Yojana फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

Ans– Ladli Behna Yojana फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे —Ladli Bahana Yojana Form PDF Download

Q. how to fill ladli behna yojana form online apply in hindi

Ans. ladli behna yojana form apply की सही प्रक्रिया जानने के लिए ऊपर लिखे गए आर्टिकल के ध्यान से पड़े

यदि आपको यह जानकारी पसन्द आयी तो इसे शेयर जरूर करे, आर्टिकल को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद—