आज होगा आयरलैंड में धमाल तैयार है युवा टीम इंडिया। IND vs IRE

भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है जिसका पहला मैच आज 18 अगस्त को खेला जाना है इसके लिए भारतीय टीम डबलिन पहुँच चुकी है। IND vs IRE दौरे के लिए पूरी तरह से युवा टीम चुनी गई है इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है

आयरलैंड से होने वाली IND vs IRE सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है साथ ही उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधो पर होगी इसके साथ ही प्रेक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह ,जीतेश शर्मा ,तिलक वर्मा ,यशस्वी जायसवाल , शिवम् दुबे , रवि विश्नोई , आवेश खान के साथ सुन्दर भी टीम के साथ नजर आये इन सभी के साथ संजू सैमसंग भी टीम के साथ प्रेक्टिस करते दिखे अभी तक मिले मौको के संजू भुनाने में असफल रहे उनसे भी अब चयन कर्ता और उनके फैन एक अच्छे प्रदर्शन की उंम्मीद लगा रहे हे।

IND vs IRE दौरे में भारतीय टीम से उम्मीद रहेगी की अपने पिछले वेस्टइंडीज के दौरे से सीख लेते हुए इस टीम को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगी क्योकि शायद भारतीय टीम का ओवर कॉन्फिडेंट भी वेस्टइंडीज से हार का बड़ा कारण बना। वैसे भारत की इस नई युवा टीम को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर लिखें और मजे ले IND vs IRE मैच का आज शाम 7:30 पर धन्यवाद् —

यह भी जाने :- पहली बार चीन में क्रिकेट खेलने जा रही टीम इंडिया कई बड़े खिलाड़ियों को लेकर

Leave a comment