सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए थोड़ा निराश करने वाली खबर है। एक बार फिर india Vs pakistan मैच में बारिश विलेन बनकर आ गई लेकिन सभी के लिए ख़ुशी की बात यह है की भारत बारिश के पहले 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चूका है। जिसमे रोहित और गिल की पारी देखने योग्य रही दोनों की खिलाड़िओ दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रमशः 56 और 58 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली चलिए जानते है अभी तक के हुए मैच का पूरा हाल –

अभी तक हुए india Vs pakistan का हाल
मैच के बीच बारिश में आकर मैच का मजा जरूर किरकिरा किया है लेकिन बारिश से पहले आ जो भारत के ओपनर रोहित और गिल ने जो शानदार बल्लेबाजी की है तारीफ योग्य रहीं। भारत ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की यहाँ पर जब रोहित शर्मा का पहला विकेट गिरा जब वो 49 पर 56 बनाकर खेल रहे थे। रोहित शर्मा के पीछे शुभमन भी 123 रनो पर 58 रन बनाकर एक आसान सा कैच थमा बैठे लेकिन फ़िलहाल विराट और राहुल इस समय एक सदी पारी खेलते हुए आज के मैच की सबसे अच्छी बात यह रही की अभी तक पाकिस्तान के बॉलरो की खूब पिटाई हुई है उम्मीद करते है जी जल्द ही बारिश ख़त्म हो ओर पूरा मैच हो सके,
पाकिस्तान ने अभी तक कुल पांच गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया है बात करे अफरीदी की तो 5/37 में केवल 1 विकेट मिला उनके साथ ही शादाब खान को भी एक विकेट मिला इसके अलावा सभी बॉलर्स विकेट लैश रहे। पाकिस्तान ने अभी तक कुल पांच गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया है
यदि आपको भी पता तो हम आपको बता दें की Asia Cup 2023 में india Vs pakistan सहित सभी मैच डिजनी + हॉटस्टार पर आप फ्री में देख सकते है — धन्यवाद