World cup 2023 : रद्द हो सकता है भारत पाकिस्तान मैच। India vs Pakistan match news today

नमस्कार साथियो जब से BCCI ने वर्ल्डकप 2023 Schedule जारी किया है और बताया है की वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है तब से क्रिकेट के चाहने बालो ने देश-विदेश से अहमदाबाद के लिए अपनी होटल और जाने के लिए टिकिट की बुकिंग चालू कर दी है लेकिन अब ख़बर आ रही है की World cup 2023 मेँ 15 अक्टूबर को होने वाले india VS pakistan match की डेट बदल सकती है। लेकिन क्यों चलिए जानते है

India vs Pakistan match

दराअसल 15 अक्टूबर से शीतकालीन नवरात्री चालू होने जा रही जिसको ध्यान में रखकर गुजरात पुलिस का कहना है की उस दिन पुरे प्रदेश में उत्सव होगा। जिससे उस दिन होने वाले मैच को सुरक्षा दे पाना मुश्किल होगा। अब इस बात पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड विचार कर रहा है और 15 अक्टूबर होने वाले मैच को 14 अक्टूबर को कराये जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

आज शाम 7 बजे होने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच की संभावित टीम पर भी बात करे तो आज रोहित शर्मा ,शुभमण गिल ,विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,संजू सेमसंग ,हार्दिक पंड्या ,रवींद्र जडेजा ,शार्दुल ठाकुर ,कुलदीप यादव ,शिराज और चहल साथयो यदि आपको लगता है की इस टीम को कोई बदलाब हो सकता है तो अपनी राय हमें कमेंट में जरूर लिखे —- धन्यवाद

यह भी जानें : Asian Game खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना CSK और धोनी का साथी जाने कौन है ?

Leave a comment