साथियों भारत की स्पेस एजेंसी ISRO दिनों अंतरिक्ष में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हे चाहें चंद्रयान-3(chandrayaan 3 ) को चाँद के दक्षिणी ध्रुब पर सॉफ्ट लेंडिंग करवाना हो या सूरज पर गहन अध्ययन के लिए आदित्य L-1 ( Aditya L-1 mission ) को लॉन्च करना ISRO लगातार सफलतापूर्वक नयी उपलब्धियों को हाँसिल करता जा रहा है। इन दोनों मिशन के बाद ISRO अब जीवन की खोज में शुक्र गृह पर भी 2025 तक शुक्र मिशन(Venus mission) भेजने की तैयारी में लगा हुआ है। वैज्ञानिकों को शुक्र गृह पर एलियन मिलने के बहुत बड़े संकेत मिल रहे है ,

ISRO का यह मिशन शुक्र गृह के चारो ओर चक्कर लगाएगा ओर दूर से ही शुक्र गृह पर नजर रखेगा। शुक्र गृह पर जीवन होने की संभावना बहुत ज्यादा है इसका कारण है शुक्र गृह के बादलों में फ़ॉस्फ़ीन गैस का पाया जाना दराअसल वैज्ञानिको का मानना हे की यह गैस केवल बैक्टीरिया से ही निकल सकती है इस वजह से यहाँ किसी जीव के पाए जाने की संभावना बहुत अधिक बताई जा रही है। फ़िलहाल दुनिया भर की स्पेस एजेंसी धरती के अलावा दूसरे गृह पर जीवन की खोज में लगी हुईं है। इसी क्रम में ISRO का यह शुक्र मिशन (Venus mission )कभी अहम् होगा