साथियों हमारे देश में हर साल लगभग 56,000 के अधिक गर्भवती महिलायें केवल इस वजह अपनी जान खोनी पड़ जाती है क्योकि गर्भवस्था के दौरान वो बीमारी और कुपोषण का शिकार हो जाती है। इस कारण सरकार ने गर्भवती महिलाओ और नवजात बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिए Janani Suraksha Yojana (जेएसवाई) की शुरुआत की है जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला की डिलीवरी होने से बाद उनके बैंक खाते में 6000 रूपये किये जाते है।

सरकार ने यह योजना 12 अप्रैल 2005 से शुरू की थी जब से अभी तक सरकार लगभग सालाना जननी सुरक्षा योजना पर 1600 करोड़ रूपये खर्च कर रही है साथ ही इस योजना से हर साल एक करोड़ से ज्यादा महिलाओ को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सरकार ने गर्भवती महिलाओ को लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की है। फ़िलहाल बात करते है Janani Suraksha Yojana के बारे में इस योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा।……
Janani Suraksha Yojana क्या है –
जननी सुरक्षा योजना गर्भवती महिलाओँ के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य गरीब महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। भारत में हर साल लगभग 13 लाख से अधिक नवजात बच्चो की मृत्यु हो जाती है। जिसका मुख्या कारण कुपोषण और असुरक्षित प्रसव होना है। इसी लिए सरकार Janani Suraksha Yojana लाई है जिसके अंतर्गत गर्भवती की सारी जाँच और डिलीवरी नि:शुल्क होती है साथ ही कुपोषण से बचने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाती है
Janani Suraksha Yojana का मुख्य उद्देश्य –
जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से जन्म मृत्यु दर को कम करना और सरकारी अस्पतालों में प्रसव को प्रोत्साहित करना करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

जननी सुरक्षा योजना (जेयसवाई) के लाभ
- डिलीवरी से सम्बंधित सभी जांचे निःशुल्क होती है
- प्रसव के वक्त और बाद में सरकार द्वारा नगद आर्थिक सहायता
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
जेएसवई का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए –
- महिला का आधार कार्ड
- महिला का वोटर आईडी कार्ड
- महिला का बैंक खाता नंबर
- सरकारी अस्पताल से मिला डिलीवरी सर्टिफिकेट आदि
जननी सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
योजना का लाभ लेना के लिए गर्भवती महिला को अपने क्षेत्र में आने वाले किसी सरकारी अस्पताल में प्रसव और शिशु जन्म के लिए रजिस्ट्रशन करवाना पड़ता है। जननी सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाओ के सरकार द्वारा नगद आर्थिक सहायता दी जाती है।
यह भी जानें ; – डिलीवरी के बाद मुझे 6000 रुपये कैसे मिल सकते हैं?
JSY की official website के लिए – यहाँ क्लिक करें
इस पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद। ……. आपका दिन शुभ हो