samajik varta : नमस्कार साथियो सामाजिक वार्ता पर आप सभी का स्वागत है ,आज हम बात करेंगे केंद्र सरकार की किसानों के लिए निकली गई एक महत्वपूर्ण योजना pradham mantri kishan samman nidhi के बारे में, इस योजना का उद्देश्य क्या है , योग्यता और अयोग्यता के साथ ही आवेदन करेने की प्रिक्रिया में बारे में भी जानेगे-
pradham mantri kishan samman nidhi का उद्देश्य :-
इस योजना का उद्देश्य किसानो को सीधे तौर पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है , इस योजना के अन्तर्गत सरकार पात्र किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6000 रु देती है , आइये अब जानते है इस योजना के पात्र और अपात्र होने की क्या शर्तें है ?
pradham mantri kishan samman nidhi में निम्न कारणों से आपको पात्र नहीं माना जाएगा –
- सभी संस्थागत भूमिधारक ( वह किसान जिनके पास सरकारी खेत, किसी ट्रस्ट के खेत व सहकारी खेत आदि हों)
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक को
- पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री तथा लोक सभा/राज्य सभा/राज्य विधान सभाओं/राज्य विधान परिषदों के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष इन सभी को अपात्र की श्रेणी में रखा गया है
- केंद्र/ राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों केंद्रीय या राज्य पीएसई और सरकार के तहत संलग्न कार्यालयों / स्वायत्त संस्थानों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / श्रेणी IV / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- ऊपर दिए गए सभी पदों के सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी पेँशन रु 10,000 या इससे ज्यादा है (मल्टी टास्किंग स्टाफ / श्रेणी IV / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- जिस व्यक्ति के पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान किया हों
- वह जिसने डॉक्टरों, इंजीनियरों, वकीलों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, और आर्किटेक्ट्स जैसे पेशेवरों ने पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत किया है, उपयुक्त श्रेणियों में अपने वाले सभी किसानों को pradham mantri kishan samman nidhi का अपात्र माना जाएगा,
नोट: इन श्रेणियों को छोड़ कर वो सभी किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि है ,योजना के पात्र होंगे,
यह भी जरूर जानें – नारी सम्मान योजना क्या है उद्देश्य और इसके लाभ क्या है ?
आवश्यक दस्तावेज़ :-
- 1. आधार कार्ड
- 2. भूस्वामित्व अभिलेख ( जमीन के कागज )
- 3. बचत बैंक खाता
आवेदन करने की प्रक्रिया(CSC के माध्यम से):-
सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आप अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर करवा सकते है,
जहाँ पर आपकी सभी जानकारी ( जैसे नाम ,जन्म तिथि , पता ) भरने के बाद ,आपकी जमीन का खसरा नंबर और क्षत्रफल डालने के बाद ,आपसे एक स्वघोषित आवेदन – पत्र भरा जाएगा , आधार कार्ड से आपको जानकारी को जाँचा जाएगा, इसके बाद आपके आवेदन सबमिट कर दिया जाएगा ,
online आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करे
pradhan mantri awas yojana : लिस्ट में नाम चैक करने से पहले जान ले यह जानकारी,होगी बहुत राहत-
अधिकांश पूंछे जाने वाले प्रश्न;-
Q. मेरे परिवार के सदस्य आयकर दाता हैं, क्या मैं इस योजना के लिए पात्र हूं?
Ans. नहीं , आप इस योजना के पात्र नहीं है ,
Q. इस योजना में क्या लाभ मिलेगा ?
Ans. इस योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की राशि तीन सामान किश्तों में दी जाएगी ,
प्रत्येक किश्त 2000 ₹ की होंगी
Q. यदि कोई वयक्ति लाभ लेने के लिए गलत जानकारी भरता है तो क्या होगा ?
Ans. यदि कोई वयक्ति आवेदन के समय गलत जानकारी देकर लाभ प्राप्त करता है
तो लाभार्थी को प्रदान की गई सारी राशि वसूली जाएगी साथ ही क़ानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है,
2 thoughts on “pradham mantri kishan samman nidhi: उद्देश्य से लेकर आवेदन तक सम्पूर्ण जानकारी-”