साथियो Ladli behna yojana 2023 पार्ट -2 की तारीख आ गई है। ऐसी विवाहित महिलाये जिनकी उम्र अभी 23 वर्ष के काम थी या अन्य किसी कारण से पिछली बार में अपना फॉर्म नहीं भर पायी थी उन महिलाओ के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बार फिर ladli behna yojana registration चालू किये जा रहे है इस बार खास बात यह है की आवेदन करने वाली विवाहित महिलाओ की उम्र को घटा कर 23 साल से 21 साल कर दिया गया है साथ ही वे महिलायें जिनके पति के नाम पर ट्रैक्टर है उन्हें भी अभी तक इस योजना से बंचित रखा गया था लेकिन इस बार उनको भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जायेगा। तो चलिए जानते है Ladli Behna Yojana Form Online Kaise Bhare और कब से ladli behna yojana form भरे जायेंगे ?

साथियो महिलाओ की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से लागू की गई इस योजना की पहली क़िस्त 1000 रूपये सभी पात्र महिलाओं के खाते में पहुंच चुकी है.अब सरकार का उद्देश्य है की वे महिलाएँ जो किसी करना बस योजना से बंचित रह गई थी उन महिलाओं के ध्यान में रखते हुए 25 जुलाई से सरकार ladli behna yojana form चालू कर रही है तो चलिए जानते है Ladli behna yojana 2.0 registration online कैसे करें –
Ladli Behna Yojana Eligibility-
चलिए जानते है नए नियमो के अनुसार Ladli Behna Yojana Patrata क्या होगी?
- मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
- विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों(नए नियम में) तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
ladli behna yojana के लिए अपात्रता
निम्न महिलायें लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्र होगी –
- जिस परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
- अगर परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
- जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर ) हो।
- यदि परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
- आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
- जो महिलायें स्वयं भारत सरकार/ राज्य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
- यदि परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
ladli behna yojana document
ladli behna yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न कागजातों का होना आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- सम्रग आईडी (e -KYC आवश्यक )
- बैंक खाता (DBT आवश्यक )
- मोबाइल नंबर
लाड़ली बहना योजना में आवेदन से पूर्व तैयारी :-
आवेदन करने के पहले कृपया यह सुनिश्चित कर ले –
- आधार कार्ड की समग्र पोर्टल पर e-kyc होनी अनिवार्य है ( कैसे करें ? )
- बैंक खाता महिला का खुद का होना चाहिए। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा
- बैंक से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए तथा बैंक में DBT होनी अनिवार्य है ( चेक करे ? अभी है या नहीं )
Ladli Behna Yojana Form Online Kaise Bhare
दोस्तों अधिकांश लोगो का सवाल होता है ladli behna yojana online apply कैसे करे तो में आपको बता दू की इस योजना के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको फॉर्म कैंप इसके साथ ही ग्राम/ पंचायत/ वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भर सकते है। वहाँ पहुंच कर आप निम्न चरणों को पूरा करे ladli behna yojana form भर सकते है
- आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
- कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे
इस तरह आप अपना ladli behna yojana आवेदन को पूर्ण कर सकते है
योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न –
Q. ladli behna yojana official website क्या है
Ans. इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट –https://cmladlibahna.mp.gov.in/
Q. ladli behna yojana age limit क्या है
Ans. इस योजना के लिए 21 से 60 साल तक की विवाहित महिलायें आवेदन कर सकती है।