Ladli Behna Yojana: अब मत चूक जाना, जल्दी करवा ले यह काम वर्ना नहीं मिलेंगे  1000 ₹

मध्यप्रदेश ने राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को ला रही है , इसी क्रम में Ladli Behna Yojana को भी सरकार ने लॉन्च किया है , जिसके तहत राज्य की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को सरकार हर महीने 1000 ₹ दे रही है,

इस योजना के फॉर्म भरे जा रहे है जिन महिलाओ ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वें सभी जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरवा लें क्योंकि सरकार ने लाड़ली बहना योजना के लिया 30 मई 2023 अंतिम तारीख रखी है, ladli behna yojana की पहली किश्त 10 जून को खाते मे सरकार द्वारा डाल दी जाएगी और इसके बाद हर महीने की 10 तारीख तो सभी पात्र महिलाओं के खातों में ट्रांसफर हो जाएगी, लेकिन इससे पहले सभी महिलाओ को कुछ बातें का विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा , तो आइये जानते है वो क्या- क्या बाटे है जिन पर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है

Ladli Behna yojana में ध्यान देने योग्य बातें ?

1.)- क्या आपकी समग्र ID में e-KYC हो चुकी है ?

२.)- क्या आपके बैंक खाते में डीबीटी और आधार लिंक हो चूका है ?

यही यह दोनों काम अभी तक अपने नहीं करवाए तो जल्द ही अपने नजदीकी CSC केंद्र या ऑनलाइन काम करने वाले किसी भी दुकान पर जाकर समग्र e-KYC करवा लें ।  लेकिन खाते में आधार लिंक और डीबीटी के लिए आपको अपने बैंक में जानकर करवाना होगा, यदि अपने यह दोनों कार्य करवा लिए है तो इनकी स्थिति जानना आपके लिए बहुत जरुरी है की क्या आपकी e-KYC और डीबीटी सफलता पूर्वक हो गई है या नहीं क्यों की इन के बिना आपको ladli behna yojana का लाभ नहीं मिलेगा अपने खाते में आधार लिंक और e -KYC स्थिति जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े-

समग्र Id e -KYC को चेक कैसे करें ?

अपनी समग्र id में e-kyc को चेक करने के लिया आपको समग्र ID के official वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट पहुँच जायेंगे ( e-KYC Status चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ) यहाँ पहुँचने के बाद आवेदक को अपनी समग्र id डालने के बाद कॅप्चा को भरना होगा और आपको अपनी e-kyc की स्थिति पता लग जायगे , लेकिन यदि अपने अभी तक e-kyc नहीं करवाई है तो किसी एमपी ऑनलाइन सेंटर सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकते है इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा e-kyc करने वाले को सरकार 15₹ प्रत्येक kyc के देती है । 

Ladli Behna Yojana e-KYC
बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति को कैसे चेक करें ?

ladli behna yojana का लाभ लेने के लिए आपको अपने खाते में अपना आधार लिंक और डीबीटी करवाना बहुत जरुरी है क्योकि इसके बिना आपके कहते में योजना का पैसा नहीं आयेगा ।  यदि आपको नहीं पता की आपके बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी है या नहीं तो आप Ladli behna yojana के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है । निचे दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट उस पेज़ पर पहुंच जायेंगे ( आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जानने के लिए यहाँ _ क्लिक करें ) ।  यहाँ पहुंचे के बाद आपको अपनी समग्र ID और कॅप्चा डालने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर आप खोजें पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी का स्टेटस दिख जायेगा। 

ladli bahna DBT or aadhar link cheque yaha kare

यह भी जरूर जानें = नारी सम्मान योजना क्या है, अब महिलाओ को मिलेंगे 1000 नहीं 2000 हजार रुपये ?

यदि आप Ladli behna yojana के लिए पात्र है और यह दोनों काम अपने कर लिए है तो आपको 10 जून को योजना का लाभ जरूर मिलेगा

अधिकांश पूंछे जाने वाले सवाल –


Q. आवेदन करने वाले दिन मेरी उम्र 23 वर्ष पूरी हो गई है , तो क्या में योजना के लिए पात्र हूँ ?

Ans. नहीं, नियम के अनुसार 1 जनवरी 2023 को जिन महिलाओ की उम्र 23 हो चुकी हो

Q. मेरी उम्र 23 वर्ष हो चुकी है, लेकिन मेरी शादी नहीं हुई है क्या में पात्र हूँ

Ans. नहीं, केवल विवाहित महिलाये ही पात्र है ,

Q. मेरी शादी हो चुकी है, लेकिन में तलाकशुदा हूँ , क्या मै पात्र हूँ

Ans. हाँ , आप इसके लिए पात्र है ,

Q. मेँ आशाकार्य कर्त्ता हूँ तो क्या में इस योजना की पात्र हूँ ?

Ans. जी हाँ , आप इसके लिए पात्र है ,

Q. मै शासकीय कर्मचारी हूँ , क्या में इसके लिए पात्र हूँ

Ans. नहीं, आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है

Q. मै मध्यप्रदेश की निवासी नहीं हूँ क्या में पात्र हूँ ?

Ans. नहीं , केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही इसके लिए पात्र है

किसी भी योजना के बारे में जानने के लिए हमें कमेंट जरूर करें —- धन्यवाद —–

1 thought on “Ladli Behna Yojana: अब मत चूक जाना, जल्दी करवा ले यह काम वर्ना नहीं मिलेंगे  1000 ₹”

Leave a comment