Pashu Ambulance Service : सरकार ने की पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा जाने क्या है टोल फ्री namber

Pashu Ambulance Service : नमस्कार साथियो samajik varta में आप सभी का स्वागत है आज हम जानेंगे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पशुओं के लिए चालू की गई सर्विस के बारे मै साथियों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 1 अप्रैल 2023 से Animal Ambulance की सर्विस चालू की है। जिस तरह अभी तक हम सभी 108 डॉयल करके एम्बुलेंस को बुलाते थे अब इसी तरह 1962 पर कॉल करके बीमार पशुओं के लिए भी एम्बुलेंस बुला सकते है।

Animal Ambulance
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 1 अप्रैल 2023 से Animal Ambulance की सर्विस की चालू

साथियो बीते कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र में कृषि की आय के साथ – साथ किसान अब गाय – भैंस का पालन करके भी अपनी आय में वृध्दि कर रहे है। जिसे देखते हुए सरकार भी पशुओ को लेकर समय समय पर योजनाए लाती रहती है। जननी एक्स्प्रेस की तरह Animal Ambulance चालू की गई है। 1962 पर कॉल करते ही एम्बुलेंस आपके द्वारा बताएं गए पते पर पहुंचेगी जिसमे डॉक्टर आपके घर पहुंच कर इलाज करेगा

Pashu Ambulance Service के लिए कब कॉल करना होगा –

दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि जननी एक्सप्रेस 108 महिलाओं के लिए उपलब्ध रहती है. उसी तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गौ सेवा के लिए पशु एंबुलेंस की सुविधा चालू की है इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है 1962 जिस पर कॉल करने पर पशुओं के इलाज के लिए एक एंबुलेंस डॉक्टर आपके घर तक इलाज के लिए पहुंचेगा।एम्बुलेंस में एक डाक्टर के साथ एक कंपाउंडर और एक ड्राइवर सहित 1238 लोगों को रोजगार दिया गया है । एंबुलेंस में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिस पर आप सुबह 10 से लेकर शाम 6 तक कभी भी कॉल कर सकते है।

Animal Ambulance कर कितना खर्च आएगा –

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही पशु एंबुलेंस सेवा पर होने वाले खर्च के लिए एक ब्यौरा सरकार ने जारी कर दिया है. हर एक एंबुलेंस को दवाईयों के लिए 35,000 और डीजल के लिए 33,000 रुपये खर्च करने की सहूलियत दी जाएगी। आज के दौर में पशुओं के साथ बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच पशु एंबुलेंस की सेवा पशुपालकों के लिए राहत भरा निर्णय साबित होगी. इस एबुंलेंस सेवा के जरिए दुर्घटनाग्रस्त और ज्यादा बीमार पशुओं को तत्काल इलाज मुहैया करवाया जाएगा।

Animal Ambulance के महत्वपूर्ण तथ्य :

  • पशुओ के लिए कुल 407 एम्बुलेंस चलिये जाने की प्लानिंग है
  • इनके संचालन के लिए कॉल सेण्टर स्थापित किये जायेगे
  • कुल 1238 लोगो को रोजग़ार मिलेगा
  • सर्विस को 1 अप्रैल 2023 से चालू किया गया है
  • सभी एम्बुलेंस के साथ एक डॉक्टर भी होगा
  • पशु का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।
  • हर ब्लॉक में एक एम्बुलेंस रहेंगी।

साथियो आपको यह जानकरी यदि पसंद आती है तो अपनी राय कमेंट में जरूर लिखे —- धन्यवाद

1 thought on “Pashu Ambulance Service : सरकार ने की पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा जाने क्या है टोल फ्री namber”

  1. Pingback: % - samajik varta

Leave a comment