पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है ? 15 अगस्त को हुआ ऐलान। PM Vishwakarma Yojana in Hindi

नमस्कार साथियो स्वतंत्रता दिवस 2023 के दिन देश को सम्बोधित करते समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ ( pm vishwakarma scheme ) शुरू करने की बात कही उन्होंने कहा उनके नेतृत्व में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने विश्वकर्मा योजना ( Vishwakarma Yojana ) को मंजूरी दी गई। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख परिवारों को वित्तीय सहायता मिलेगी. योजना के तहत 1 परिवार से 1 व्यक्ति को यह सहायता दी जाएगी. योजना को पाने के लिए गांवों के कॉमन सर्विस सेंटर में पंजीकरण होगा और 3 स्तरों के बाद फाइनल चयन होगा. विश्वकर्मा योजना में राज्य सरकारें मदद करेंगी, लेकिन सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए PM Vishwakarma Yojana in Hindi इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े

PM Vishwakarma Yojana में किसको लाभ मिलेगा-

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता मिलेगी जो निम् है-

  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मोची
  • मूर्तिकार
  • राज मिस्त्री
  • डलिया,चटाई,झाड़ बनाने वाले
  • पारम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  • नाई
  • मालाकार
  • धोवी
  • दर्जी
  • मछली का जाल बनाने वाले आदि सभी को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जायेगा

पीएम विश्वकर्मा योजना के मुख्या बिंदु –

योजना के मुख्या ध्यान देने योग्य बिंदु निम्न है

  • 13000 करोड़ ₹ के बजट का प्रावधान
  • 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल किये गए
  • सभी कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के जरिये पहचान मिलेगी
  • योजना के पहले चरण में 1 लाख की आर्थिक सहायता
  • योजना के दूसरे चरण में 2 लाख की आर्थिक सहायता मात्र 5 % की ब्याज दर पर
  • योजना में कौशल विकास ,ट्रेनिंग ,टूलकिट लाभ ,डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग आदि की जानकारी मिलेगी

यह भी जरूर जानें :- केवल इन महिलाओं की आएगी मुख्यामंत्री लाड़ली बहना योजना की तीसरी क़िस्त क्यों – जानें

साथियो PM Vishwakarma Yojana in Hindi से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है धन्यवाद्—

Leave a comment