जानिए UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ,जाने किस ऐप्स की कितनी लिमिट है। UPI Transaction Limit

आज डिजिटल इंडिया में पिछले कुछ सालो में UPI से पैसे भेजने वालो की संख्या में लगातार वृद्वि हो रही है और हो भी क्यों न ,जहाँ पहले यदि कही जा रहो तो तो पैसे हमेशा जेब में रखने होते थे और यदि दूर किसी अपने को पैसे भेजने हो तो बैंको की लम्बी लम्बी लाइनों में लगकर पैसा उसके कहते में जमा करवाना होता था लेकिन अब यह दोनों ही काम आप अपने मोबाइल से बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है और यह सभी आसान किया है Paytm , google pay और Phon Pe जैसे ऐप्स ने ये सभी ऐप्स UPI के माध्यम से आपके बैंक से दूसरे बैंक में पैसा बड़ी ही आसानी और सुरक्षा के साथ पहुंचा देते है , लेकिंन अब सवाल आता है की आखिर UPI के माध्यम से हम कितना पैसा एक दिन में ट्रांसफर कर सकते है यानि UPI Transaction Limit क्या है.

Paytm UPI Transaction Limit –

यदि बात करे paytm की तो Paytm UPI के माध्यम से आप हर दिन अधिकतम 1 लाख रूपये भेज सकते है इसके साथ ही Paytm ने हर घंटे पर ली लिमिट सेट कर रखी है अब आप एक घंटे में केवल 20,000 रूपये का ही लेनदेन कर सकते है इसके आप एक घंटे में 5 ट्रांज़ैक्शन और पुरे दिन में 20 ट्रांज़ैक्शन कर सकते है।

Google Pay UPI Maximum Transaction Limit

गूगल पे पर आप अधिकतम एक दिन में 10 ट्रांज़ैक्शन कर सकते है साथ ही एक दिन में 1 लाख रूपये तक भेज सकते है खास बात यह की गूगल पे ने हर घंटे पर कोई लिमिट सेट नहीं की हुई है

PhonePe UPI Maximum Limit –

अगर फ़ोन पे की बात करे तो इस ऐप्स से भी अभी आप एक दिन में 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर सकते है अभी तक फोन पे ने हर घंटे पर कोई लिमिट सेट नहीं की हुई है और दिन में इस ऐप्स पर लगभग 10 से 20 ट्रांज़ैक्शन कर सकते है
इन ऐप्स के अलाबा जी भी अन्य ऐप्स जिनसे UPI के माध्यम से पैसा भेजा जा सकता है उन सभी में से अधिकांश से लगभग आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक भेज सकते है

नोट :- UPI ( Unified Payments Interface) एक एक सिस्टम है जिससे तुरंत पेमेंट किया जा सकता है इसी सिस्टम का प्रयोग करते लगभग सभी पेमेंट ऐप्स पेमेंट करते है , अब ध्यान देने योग्य बात यह है की यदि आप आपके सभी पेमेंट ऐप्स एक ही UPI ID से जुड़े है इस स्थिति में यदि आप सभी पेमेंट ऐप्स को मिलकर एक दिन में कुल 1 लाख तक का ही ट्रांज़ैक्शन कर सकते है। यदि आपके एक से अधिक बैंक खाते है तो और उन सभी की अपने UPI ID बना रखी है तो आप हर UPI ID से 1 लाख रूपये का ट्रांज़ैक्शन कर सकते है—धन्यवाद

Leave a comment